Hardik Pandya finally breaks his silence on 'Koffee With Karan' controversy. A lot has changed in the life of the Indian all-rounder, Hardik Pandya since the last season of Koffee With Karan. Well the start of 2019 was more like a nightmare for the Indian all-rounder as he faced brutally trolling and bashing on social, media after he appeared on the popular chat show Koffee With Karan along with his teammate and good friend KL Rahul.Hardik Pandya revealed many things on the show, which were later termed as sexists by social media. KL Rahul also faced the heat for his few comments on the show.
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमर के निचले हिस्से की सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी की कोशिशें शुरू कर दी हैं...नया साल शुरू हो चुका है और टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की है...हालांकि साल 2019 की शुरुआत का वक्त हार्दिक के लिए काफी विवादों से भरा रहा था...तब फिल्म निर्देशक करन जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर हार्दिक पांड्या विवादों में घिर गए थे...इस शो में हार्दिक के साथ टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल भी थे...विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने भी कार्रवाई की थी...तब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वनडे सीरीज से हार्दिक और केएल राहुल दोनों को बाहर कर दिया था..
#HardikPandya #KLRahul #KoffeeWithKaran #KaranJohar