इस वक्त अमेरिका और ईरान युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। दोनों देशों के बीच रिश्तें तब और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए, जब अमेरिका ने ड्रोन हमले में बगदाद एयरपोर्ट पर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद ईरान ने भी ताजा कार्रवाई करते हुए इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया है। दोनों देशों के खराब रिश्तों का असर आने वाले दिनों में भारत में भी देखा जा सकता है। अगर दोनों देश युद्ध में शामिल होते हैं तो पहले से ही इकोनॉमिक स्लोडाउन झेल रहे भारत के लिए हालात और भी खराब हो जाएंगे। आइए आपको बारी-बारी से बताते हैं कि दोनों देशों के तनाव से भारत को किस बात का तनाव झेलना पड़ सकता है