Following the death of General Qasim Sulemani, the head of the Quds Army, the conflict between the US and Iran has been steadily increasing. Meanwhile, on Wednesday, US President Donald Trump said while addressing the press conference that, as long as I am president, Iran will never be allowed to possess nuclear weapons. At the same time, he has denied the death of any American soldier in the attack done by Iran.
कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका औऱ ईरान के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी। वहीं उन्होंने ईरान की तरफ से किए गए हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक की मौत से इंकार किया है।
#America #Iran #DonaldTrump