भोपाल. राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत है, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर कड़ाके की ठंड की संभावना है। हालांकि बुधवार को सुबह मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार मौसम के बदले मिजाज के बीच प्रदेश भर में ठंड से राहत है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर दिन के साथ रात के तापमान में दो से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई, जिससे ठंड में कमी आई है।