जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार रात हिंसा हुई थी। नकाबपोशों ने छात्र-शिक्षकों को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। वे ढाई घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई घायल हो गए। आइशी ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। करीब 35 लोग जख्मी हो गए। अब तक 23 घायलों को एम्स से छुट्टी मिल चुकी है। इस घटना के बाद अनुराग कश्यप और मौजूदा केन्द्र सरकार के बीच चल रहा मतभेद अब आरपार की लड़ाई बन गया है। अनुराग ने ट्विटर अपनी डीपी में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कैरिकेचर को लगाया था। इस फोटो के जरिए वे जेएनयू के नकाबपोश हमलावरों की ओर इशारा कर रहे हैं। अनुराग ने रविवार रात मुंबई के कार्टर रोड पर हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था।