VIDEO: गैस कंपनी के कर्मी पर बंदूक तानी, फिर बाइक सवारों ने दिया 10 लाख की लूट को अंजाम

Views 294

Watch video: Robbery of 10 lakh rupees from Gas company employee


जामनगर. गुजरात में जामनगर शहर में समर्पण हॉस्पिटल के निकट सत्यम कॉलोनी में एक गैस कंपनी के कर्मचारी को बंदूक दिखाकर लूट लिया गया। उसके पास 10 लाख रुपए थे। उसे तीन बाइक सवार लोगों ने लूटा। दिन—दहाड़े हुई इस लूट मामले की पुलिस ने जांच शुरू की। शहर की नाकाबंदी कर दी गई। हालांकि, कई घंटे बाद भी कोई बदमाश पकड़ा नहीं जा सका। संवाददाता के अनुसार, तीन लोग दोपहर को समर्पण हॉस्पिटल के पास गैस कंपनी के एक कर्मचारी को बंदूक दिखा लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शरद सिंघल, एलसीबी और सिटी सी डिवीजन पुलिस का दल मौका—ए—वारदात पहुंच गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS