Pradosh Vrat is kept on the Trayodashi date of every month according to the Hindu calendar (Panchang). The date of Trayodashi in the month of Paush is on Wednesday, January 08. According to Var, every Pradosha fast has its own significance. This time Pradosh fast is on Wednesday, due to which it is called Mercury Pradosh fast. There is a law to worship Lord Shiva on this date.
हिंदू कैलेंडर (पंचांग) के अनुसार हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। पौष के महीने में त्रयोदशी तिथि बुधवार, 08 जनवरी को है। वार के अनुसार हर प्रदोष व्रत का अपना अलग महत्व होता है। इस बार प्रदोष व्रत बुधवार के दिन है जिस वजह से इसे बुध प्रदोष व्रत कहते हैं। इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा करने का विधान है।
#Pradoshvrat #Budhpradoshvrat #Shubhmuhurat