The $ex racket under the garb of a spa and massage parlor in Rajasthan's capital Jaipur has been revealed. The Jalupura police of Jaipur have arrested eight people, including three women. All three girls are from Delhi. Five men caught on Monday evening are involved. All of them are accused of jismaphori in the guise of spa center and massage parlor.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जयपुर की जालूपुरा पुलिस ने तीन युवतियों समेत आठ लोगों को पकड़ा है। तीनों युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं। सोमवार शाम को पकड़े गए पांच पुरुष शामिल हैं। इन सभी पर स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का आरोप है।
#SPA #Jaipur #Delhi