सिद्धार्थ ने दावा किया था कि रश्मि देसाई उनका पीछा करते हुए गोवा तक आ गई थीं. सिद्धार्थ शुक्ला के इस कमेंट के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की मम्मी ने रश्मि देसाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक हमने सिर्फ गोवा की कहानियों के बारे में सुना है, अभी इंतजार करें, जब तक कि बेडरूम की कहानियां सामने न आ जाएं.. माहिरा की मम्मी ने आगे कहा की अभी रश्मि सिर्फ इसीलिए चुप बैठी झाई क्यूंकि उसको पता है की सिद्धार्थ उसकी साडी पोल खोलडेगा उसकी बैडरूम स्टोरीज के बारे में भी बता देगा |सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की मम्मी की इन बातों को लेकर रश्मि देसाई की मां रसिला देसाई काफी भड़की हुईं नजर आ रही हैं...