बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार दोपहर एक आदमखोर तेंदुए (गुलदार) ने 11 वर्षीय बालक पर हमलाकर उसे अपना निवाला बना लिया। हमले की खबर पाकर मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने खेत में छिपे तेंदुए को घेर लिया। सूचना पाकर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे। करीब पांच घंटे के बाद तेंदुआ दिखा तो भीड़ में शामिल किसी शख्स ने तेंदुए को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।