बिहारशरीफ. नालंदा जिले के बिहारशरीफ में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय दिखाई है। ऐसे ही एक गिरोह की महिला सोमवार को रंगे हाथ पकड़ ली गई। ऑटो सवार गृहिणी की महिला ने पर्स चोरी कर ली। गृहणी ने अस्पताल चौक पर महिला चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी लात-घूसों से पिटाई करने लगी। शातिर महिला के पास से गृहिणी का पर्स बरामद बरामद कर लिया गया। पर्स में 5 हजार नकदी और कीमती मोबाइल था।