Village Bulletin
ग्रामीण शिक्षित सेवा समिति बिराहिमपुर
हरदोई के अल्हौआ निवासी किसान ने लोन माफ होने की शिकायत शासन से लोन माफी की मांग की वहीं बताया कि कैसे लेखपाल ने हर ग्रामीण से 200 रुपये प्रति किसान से वसूल किये उसके बाद भी उनका लोन माफ नहीं हुआ,
दूसरा मामला रायपुर सोमवंशी अंतर्गत शंकरपुर निवासी का है जो सराय प्राथमिक विद्यालय की प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष है लेकिन उसका आरोप है कि शिक्षक ने मात्र एक बार ही चेक पर उसके हस्ताक्षर करवाये लेकिन इंचार्ज शिक्षक ने आगे के सारे पेमेन्ट उसके फर्जी हस्ताक्षर से कर लिए,,,