देश में जेएनयू मामले में कई तरह के बयान और बातंे सामने आ रहे हैं। इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है, साथ ही देश में इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है। लेकिन इसके उलट एक और तस्वीर भी हमें देखने को मिली। आॅस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बाद मुआयना करने पहुंचे प्रधानमंत्री स्काॅट माॅरिसन से एक दमकलकर्मी ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और कारण बताया कि इस आग से जानवरों को बचाने में उनकी सरकार नाकाम हुई है। दोनों ही मुद्दों को समझना चाहिए। इसी पर केंद्रित है आज का ये कार्यक्रम।