देश की राजधानी दिल्ली. दुनिया भर में मशहूर यूनिवर्सिटी JNU. इसी JNU में सैकड़ों की तादाद में नकाबपोश घुसते हैं, जो सामने आता है उसी को पीटते हैं. हॉस्टल के कमरों में घुसकर मारपीट करते हैं. शिक्षकों पर हमला करते हैं. पहले तो पुलिस इन हमलावरों को रोक नहीं पाती है और फिर हमले के 24 घंटे बाद भी जेएनयू को जंग का मैदान बनाने वाले किसी एक शख्स को भी गिरफ्तार नहीं कर पाती. तो फिर दिल्ली की पुलिस कितनी स्मार्ट है और अपने देश में किसका रूल है.