Shahrukh Khan's daughter Suhana may be away from the silver screen, but in style and fashion, she also seems to compete with actresses. One such glamorous style was seen when Shah Rukh Khan hosted a New Year party, in which many of the stars of Beetown attended.The dress that Suhana wore at this party was certainly very gorgeously complementing her figure too much. But if you too are thinking of taking this dress, then it is better that you know its cost first.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना अभी भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो लेकिन स्टाइल और फैशन में वह ऐक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती नजर आती हैं। उनका ऐसा ही एक ग्लैमरस अंदाज तब देखने को मिला था जब शाहरुख खान ने न्यू इयर पार्टी रखी थी, जिसमें बीटाउन के कई सितारे शरीक हुए थे। इस पार्टी में सुहाना ने जो ड्रेस पहनी वह यकीनन काफी गॉरजस थी जो उनके फिगर को बहुत ज्यादा कॉम्प्लिमेंट भी कर रही थी। लेकिन अगर आप भी इस ड्रेस को लेने की सोच रही हैं तो बेहतर है कि पहले आप इसकी कॉस्ट जान लें।
#Suhanakhan #Suhanadressprice #Shahrukhdaughter