IND vs SL 1st T20I: Hair dryer-steam iron is being used in to dry the pitch | वनइंडिया हिंदी

Views 1.8K

The hair dryer and a steam iron is being used in pitch to dry.The things that were used to prepare the Guwahati pitch may have happened for the first time in the history of cricket, the ground staff had to use a hair dryer and then steam iron. This would have been the first time in the history of international cricket, in which all these things were used to dry the pitch.

गुवाहाटी की पिच को तैयार करने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया, वो शायद क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ होगा। दरअसल, यहां के ग्राउंड स्टाफ ने मैच रेफरी और अंपायरों से सलाह मशविरा करने के बाद पिच को सुखाने के लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग शुरू किया। वैक्यूम क्लीन से बात न बनते देख, ग्राउंड स्टाफ ने हेयर ड्रायर और फिर स्टीम आयरन का प्रयोग करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा, जिसमें इन सब चीजों का इस्तेमाल पिच को सुखाने के लिए क्या गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS