A 25-year-old Sikh man was killed in Pakistan's Peshawar but his accused hasn't been identified yet.n The victim's body was found in the area under the Chamkani police station. Ravinder Singh, 25, was lived in Malaysia but was in Peshawar to do shopping. His killing comes close on the heels of a Muslim mob's attack on a revered Sikh shrine in Nankana Sahib.
पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पेशावर में रविवार को एक सिख युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। युवक का शव चमकानी पुलिस स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. मारे गए सिख युवक की पहचान रवींद्र सिंह के रूप में हुई है. रविंद्र की अगले हफ्ते शादी होने वाली थी. पुलिस के मुताबिक रविंद्र सिंह मलयेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान लौटा था। वो अपनी शादी की तैयारियों के लिए ही पेशावर गया था, जहां उसकी कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.
#Pakistan #NankanaSahib #SikhManMurder