All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) leader Asaduddin Owaisi slammed Pakistan Prime Minister Imran Khan on Saturday over the video he shared two days ago in an attempt to 'expose' the "Indian police's pogrom against Muslims in UP". Asaduddin Owaisi said that imran khan should worry about the state of affairs in Pakistan rather than worrying about the Indian Muslims.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बांग्लादेश के विडियो को यूपी का बताए जाने पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि, इमरान खान को भारत के मुसलमानों की फिक्र करने की बजाय अपना देश संभालना चाहिए और सिखों के गुरुद्वारे पर हो रहे हमले को रोकना चाहिए। एआईएमआईएम ने कहा कि हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और आगे भी रहेगा।
#AsaduddinOwaisi #ImranKhan #Pakistan