मुजफ्फरनगर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह अचानक मुजफ्फरनगर पहुंचीं। उन्होंने वहां 20 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में मारे गए नूर मोहम्मद के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा- इनके परिवार की कहानी काफी दर्दनाक है। नूर मोहम्मद की पत्नी 22 साल की है। वह सात महीने से प्रेग्नेंट है। उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है। वह अब पूरी तरह से अकेली हो गई है। कांग्रेस उसकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी। पुलिस की इस अमानवीय कार्रवाई के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।