#indoretuorist #Sirpur #BirdWatchingCenter
Hello frnds-,
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आए है आपको एक उभरते हुए पर्यटक स्थल पर।
इंदौर शहर का सिरपुर तालाब प्रकृति प्रेमियों, बर्ड वाचिंग में रुचि रखने वाले लोगों का पसंदीदा स्थल है। इस तालाब पर देश विदेश से करीब सवा सौ से अधिक पक्षियों की प्रजातियां आकर अपना बसेरा बनाती हैं। विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक सिरपुर तालाब का भ्रमण करना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में सिरपुर तालाब पर बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं। आउटिंग के साथ-साथ प्रकृति के करीब रहने के लिए यह जगह काफी सुकून से भरी है। 450 एकड़ में फैला यह तालाब कई विशेषताएं लिए हुए है।
#sirpur #indoretuorist
#PSINDIA
#thanksfor
#watchingMyVideo