After losing power in Maharashtra, BJP has continued to attack Shiv Sena. BJP leaders are constantly putting Shiv Sena in the dock for forming a government with Congress & NCP. Meanwhile, Union Transport Minister Nitin Gadkari has accused the Shiv Sena and Uddhav Thackeray. Gadkari has said that the Shiv Sena has compromised with the party ideology.
महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी ने शिवसेना पर हमलावर तेवर जारी रखा है। बीजेपी के नेता लगातार शिवसेना को कांग्रेस, एनसीपी के साथ सरकार बनाने पर कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है। गडकरी ने कहा है कि शिवसेना को विचारधारा से ज्यादा कुर्सी पसंद है।
#Shivsena #NitinGadkari #Maharashtra