kanpur-woman-tried-to-be-suicide
कानपुर। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक महिला ने छेड़खानी से तंग आकर अपने दो बच्चो के साथ कुंए में कूद कर जान देने के लिए छलांग लगा दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकरी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला और उसे एक बच्चे को तो बचा लिया जबकि महिला के दूसरे बच्चे की कुंए में डूबने से मौत हो गई।
गांव में रहने वाली पीड़िता महिला का कहना है कि वो अपने पति के कैंसर की बीमारी से परेशान थी और अभी कुछ समय पहले पति ने भी इसी कुंए में कूद कर अपनी जान दे दी थी। वहीं पति की मौत के बाद गांव का ही एक युवक पीड़िता के साथ छेड़खानी व परेशान करता था और दो दिन पहले ही उसने पीड़िता के घर में घुस कर उसके साथ फिर छेड़खानी का प्रयास किया था, जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकरी दी। लेकिन जब परिजनों के दवारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़िता ने अपने दो बच्चों के साथ कुंए में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की।