PM Narendra Modi joined the Indian Science Congress on Friday. Meanwhile, in his address PM Modi emphasized on Digital India. PM Modi said that villages are developing with Digital India. Farmers today are able to sell their goods without intermediary through Digital India.
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया से गांवों का विकास हो रहा है। किसान आज डिजिटलल इंडिया के जरिए अपने सामानों को बिना बिचौलिये के बेचने में सफल हो रहे हैं।
#IndianScienceCongress #NarendraModi #PMModiinBengaluru