जावरा जनपद के ग्राम ढोढर की ग्राम पंचायत में सेंट्रल बैंक की ओर से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दिनांक 15 दिसंबर 2019 से 1 जनवरी 2020 तक दी गई ट्रेनिंग जिसमें ग्रामीण महिलाएं सिलाई ,कढ़ाई, बड़ी बनाना ,पापड़ बनाना ,एंब्रॉयडरी कार्य ,ब्यूटी पार्लर व अन्य की दी जा रही है ट्रेनिंग जिससे महिलाएं अपने घर उद्योग डाल सकती है इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होती है और अपने परिवार का उत्थान कर सकती है l महिलाओं ने बनाए कपड़ों के खिलौने बैग बटुए lरतलाम की नाहिद नकवी ट्रेनर द्वारा दी गई ट्रेनिंग l आज दिनांक को ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसमें सुधीर झा एसबीआई शाखा प्रबंधक ढोढर उषा फर्नांडिस डायरेक्टर ग्रामीण रोजगार नाहिद नकवी ट्रेनर रतलाम नाथूलाल मुनिया रश्मि तिलावत ज्योति मईडा जावरा ब्लॉक राकेश चौहान रंजीत सिंह पवार श्याम विश्वकर्मा ढोढर उपस्थित रहे l
राज मुछाल के रिपोर्ट l