कमर दर्द आज की तारीख में बहुत आम समस्या है। अक्सर गलत तरीके से उठने बैठने से लेकर खाने-पीने की गलत आदतों का परिणाम होता है कमर दर्द। जानेमाने न्यूरोसर्जन डॉ. दीपक सिंह, एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच, आपको बता रहे हैं कि कौन कौन सी बातें जिम्मेदार हैं कमर दर्द के लिए और वो कौन सी छोटी छोटी सावधानियां हैं जिनका ध्यान रख कर आप कमर दर्द से बच सकते हैं और अगर कमरदर्द से पीड़ित हैं तो उससे छुटकारा हासिल कर सकते हैं।
Back pain is very common problem. even people in young age is suffering from backache. wrong lifestyle and food habit is the main reason behind back pain. Famous neurosurgeon Dr. Deepak singh, MBBS, MS, MCH is explaining all about the backache and treatment of back pain.