Tim Paine backed staff to make the right decisions amid concerns over poor air quality during Australia's third Test against New Zealand in Sydney. Bushfires are raging across Australia, including in New South Wales, leading to concerns over the air quality ahead of the Test at the SCG. Paine said he had discussed the issue ahead of the Test, which begins on Friday (January 3), amid worries over the players' health.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. और दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है. मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीत चुकी है. अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन, इस मुकाबले के शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में उगे जंगल इस समय भीषण आग की चपेट में है और उसकी वजह से सिडनी में काफी धुंध नजर आ रही है. ऐसे में कम विजिबिलिटी होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच के शुरु होने में देरी हो सकती है.
#SydneyTest #TimPaine #AUSvsNZ