The Election Commission has made several changes for the assembly elections in Delhi. This time, the Election Commission is going to use a new technique in Delhi Assembly elections. In fact, this time there will also be a QR code on the voter slip, so that voters will be identified faster than before.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कई बदलाव किए हैं। इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है। दरअसल वोटर स्लिप पर इस बार क्यूआर कोड भी रहेगा, जिससे मतदाताओं की पहचान पहले के मुकाबले ज़्यादा तेजी से हो सकेगी।