अगर आप क्रिसमस पर कहीं घूमने नहीं गए हैं, तो नए साल पर आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। छुट्टियों में घूमने-फिरने के साथ रिलैक्सिंग और एडवेंचर के लिए केरल हमेशा से ही ट्रैवलर्स की पसंदीदा जगहों में शामिल रहा है। वैसे तो यहां सालभर ही प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़े रहती है लेकिन मानसून के बाद यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस दौरान यहां आकर आप एक साथ कई सारी चीज़ों को एन्जॉय कर सकते हैं। जैसे की मुन्नार में हर 12 साल में खिलने वाले नीरकुरिंजी फूल का। जिससे पूरे पहाड़ी का रंग नीला हो जाता है और खूबसूरती ऐसी कि बस आंखों और कैमरे में कैद करने के बाद भी बार-बार देखने को दिल करेगा। लेकिन आज हम मुन्नार की नहीं बल्कि केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में पोनमुडी हिल स्टेशन की बात करेंगे।