Girl Physical Attack and murdered when she stopped thief
चंडीगढ़। गुरुवार को शाम होते-होते बेटी घर नहीं लौटी तो परिजन उसे अरावली पहाड़ियों के बीच खोजने निकले। ग्रामीणों ने रात को बहुत खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। सर्दी बढ़ने की वजह से वो वापस लौट आए। शुक्रवार को दिन निकलते ही फिर परिजन और गांव के लोग बच्ची को खोजने निकले तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर ठंड से अकड़ा हुआ खून से लथपथ बच्ची का नग्न शव मिला। जिसने भी बच्ची को देखा उसकी रूह कांप गई। सूचना मिलते ही गंभीर मामला देखकर फिरोजपुर झिरका पुलिस के साथ एसपी संगीता कालिया पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जिसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई।