Responding to Priyanka Gandhi saffron remark on Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, BJP leader Sadhvi Niranjan Jyoti said that Priyanka Gandhi needs to understand what Bhagwa is. She said, She first needs to understand what a bhagwa is. It is condemnable when people make such statements about Bhagwa.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला है। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन का जिक्र करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रियंका गांधी जिस तरह आग लगने वाले का समर्थन कर रही है वो महात्मा गांधी की सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रियंका को गांधी सरनेम छोड़ देना चाहिए और अपना नाम प्रियंका फिरोज रखना चाहिए।
#PriyankaGandhi #SadhviNiranjanJyoti #CAAProtest