आइस रिंक में हॉकी प्रशिक्षण शिविर का समापन

DainikBhaskar 2019-12-30

Views 198

कुल्लू. विश्व के सबसे उंचे आईस हाॅकी रिंक में प्रशिक्षण का समापन हो गया। लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आईस हाॅकी कोचिंग कैंप एवं टूनामेंट शुरू हुआ था। इस शिविर में ब्वॉयज श्रेणी में तेनजिन प्रथम, तेनजिन तंडूप दूसरे और तेनजिन योनटोन तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल श्रेणी में रिगजिन डोल्मा प्रथम, नवांग दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रहीं।





इस शिविर में 45 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। दस दिवसीय शिविर के 12 बच्चों को एडवांस कोचिंग कैंप के लिए लद्दाख भेजा जाएगा। लद्दाख वुमन आइस हाॅकी फाउंडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया गया। समापन समारोह में डोगरा स्काउट के सीओ नितिन मुक्तल मौजूद रहे। इसके अलावा उनके साथ मेजर शिव भसीन, ईआरसीआर मीणा भी उपस्थित रहे।





एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे यहां के बच्चें प्रतिनिधित्व कर सकें। इस मौके पर डीएफओ हरदेव नेगी, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से स्कालजंग, अधिशासी अभियंता सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंडल काजा मनोज कुमार नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टाशी ज्ञाम्छो आदि मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS