अलवर. मेवात क्षेत्र के गांव पड़ीसल निवासी जमशेद घर में बागवानी का काम रहता था। अक्सर जुताई के लिए बड़ा ट्रैक्टर कामयाब नहीं रहता था। जगह कम रहने के कारण ठीक से जुताई नहीं हो पाती थी। ऐसे में जमशेद ने नवाचार करते हुए महज 30 हजार रुपए की लागत में एक मिनी ट्रैक्टर बना डाला। यह ट्रैक्टर आसानी से छोटे-छोटे स्थानों पर जाकर जुताई कर सकता है। इस ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल के इंजन और कार के एक्सल का इस्तेमाल किया गया है।