उधार की राइफल से प्रैक्टिस कर, देश के लिए गोल्ड पर निशाना लगाना चाहती हैं- जुड़वा बहनें

DainikBhaskar 2019-12-30

Views 165

मुरादाबाद. इंसान के मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई राह मुश्किल नहीं होती। जी हां, मुरादाबाद जिले की दो जुड़वा बहनें अंशिका और वंशिका विश्नोई ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। दोनों बहनें उधार की राइफल से पदकों पर निशाना साधती हैं। दोनों बहनों की ख्वाहिश है कि वे देश के लिए गोल्ड पर निशाना लगाएं। हाल ही में दोनों ने भोपाल में 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और टीम इंडिया के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया। बेटियों की लगन और मेहनत देखकर पिता अपना मकान बेचकर भी सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS