The much-awaited expansion of Uddhav Thackeray's Maharashtra cabinet is going to take place on 30 December. About 36 ministers are expected to take oath in the cabinet expansion to be held on Monday. He currently has six ministers in the cabinet headed by CM Uddhav Thackeray. It is believed that the swearing-in ceremony of the new ministers will be held in the Vidhan Bhavan.
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार 30 दिसंबर को होने जा रहा है। सोमवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में करीब 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। माना जा रहा है कि नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह विधान भवन में आयोजित होगा।
#UddhavThackrey #Maharashtra #SharadPawar