Constant questions are being raised about the action of police in UP regarding the CAA. Once again Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra has targeted the government of UP. She has expressed displeasure over the arrest of the party's female worker. Priyanka Gandhi has demanded the sooner release of the party worker.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तरप्रदेश में हो रही पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की है। प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ता को रिहा करने की मांग की है।
#PriyankaGandhi #YogiAdityanath #CAAProtest