Sourav Ganguly said MS Dhoni has communicated future plans to Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

Views 243

Sourav Ganguly said MS Dhoni has communicated future plans to Virat Kohli. BCCI president Sourav Ganguly on Saturday said Mahendra Singh Dhoni has surely communicated his future plans to India captain Virat Kohli and selectors. Dhoni has been on a sabbatical from international cricket since India's semi-final exit in the ODI World Cup, leading to speculations about his future. He's had communication with the captain I am sure he has had communication with the selectors and I don't think this is the platform to discuss about it Ganguly said during a show.

वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे एमएस धोनी के भविष्य को लेकर लगातार ही अटकलें लगाई जा रही है...इसी बीच बीसीसीआई BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि धोनी ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में आगे जरूर बात की होगी...एक इंटरव्यू में BCCI अध्यक्ष ने कहा कि धोनी ने कप्तान से बात की है और उन्हें पूरा यकीन है कि उन्होंने अपने भ‌विष्य के बारे में चयनकर्ताओं से भी बात की होगी...गांगुली ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के भविष्य को लेकर हालांकि इससे अधिक बात करने से साफ मना कर दिया...गांगुली ने धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना काफी मुश्किल है..ये धोनी का फैसला होगा कि वे अपने भविष्य में क्या करना चाहते हैं.

#MSDhoni #SouravGanguly #ViratKohli #BCCI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS