औरस उन्नाव:- उच्च प्राथमिक विद्यालय नरमनी के शौचालय बने दिखावा

GSA NEWS 2019-12-29

Views 6

उच्च प्राथमिक विद्यालय नरमनी के शौचालय बने दिखावा

अध्यापक अध्यापिकाएं और बालक बालिकाओं को जंगल में जाना पड़ता है सोच के लिए

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दबंग ग्राम प्रधान राम प्रसाद उर्फ प्रसादी प्रधानमंत्री के सपनों को धड़ल्ले से उड़ा रहे धज्जियां

औरास ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नरमनी में दबंग ग्राम प्रधान राम प्रसाद उर्फ प्रसादी और अधिकारियों की मिलीभगत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान धड़ल्ले से उड़ा रहे धज्जियां प्रधानमंत्री के सपनों पर फेर रहे हैं पानी

औरास ब्लाक के अंतर्गत नरमनी प्राथमिक विद्यालय में हर जगह फर्श टूटी पड़ी है कहीं-कहीं बाउंड्री टूटी पड़ी है स्कूल के मैदान में गंदा जल भरा हुआ है स्कूल में कोई मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है स्कूल के अंदर गंदा जलभराव होने के कारण स्कूल के बच्चे आए दिन बीमार रहा करते हैं स्कूल में शौचालय बने शोपीस शौचालय में सीट नहीं है जिससे बच्चों को और अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बालक बालिकाएं और अध्यापक अध्यापिकाएं टॉयलेट के लिए बाहर जंगल में जाना पड़ता है किसी बच्चे के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा शिक्षा विभाग या दबंग ग्राम प्रधान या शासन प्रशासन देखते हैं कि अधिकारी इस खबर को संज्ञान में लेते हैं कि या खबर को हवा-हवाई करते हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS