नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने गुरुवार को कहा कि लोग अब अपने वाहन में लगा फास्टैग भीम यूपीआई (BHIM UPI) के जरिए रिचार्ज करा सकते हैं। वाहन मालिक किसी भी भीम यूपीआई मोबाइल एप के जरिए फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो गया है। अगर कोई वाहन बिना फास्टैग के टोल प्लाजा की फास्टैग लेन से गुजरेगा तो दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। हालांकि पहले एक महीने तक यानि 15 जनवरी तक हर हाईवे पर एक-चौथाई टोल बूथ पर नकद और फास्टैग दोनों से भुगतान हो सकेगा।