baghpat-younger-brother-did-murder-of-older-brother-for-inter-cast-marriage
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिकाना गांव में गुरुवार की सुबह भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। सुबह-सुबह हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसने भी यह खबर सुनी वो घटनास्थल पर पहुंच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कत्ल की सनसनीखेज वारदात बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ढिकाना गांव की है, जहां दिन निकलते ही विशाल नाम के युवक को उसी के छोटे भाई विजय ने गांव के बीच सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल हत्यारोपी भाई विजय जाट बिरादरी से ताल्लुक रखता है और उसने करीब एक साल पूर्व कश्यप बिरादरी की अपनी प्रेमिका से शादी की थी। इसी बात से उसका बड़ा भाई विशाल नाराज था और आए दिन इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होता रहता था।