नागरिकता क़ानून के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शनों में उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा हिंसा की घटनाएं हुई हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम उत्तर प्रदेश में हालात का जायाज़ा लेने गई थी। जिसमें कविता कृष्णन शामिल थीं। कविता कृष्णन का कहना है कि उत्तर प्रदेश के हालात बेहद गंभीर हैं।
कविता कृष्णन कहती हैं कि ये कहना ग़लत है कि हिंसा प्रदर्शनकारियों की तरफ से हुई और पुलिस भीड़ को काबू करने में लगी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जगह-जगह हिंसा भड़काने की कोशिश की है। कविता कृष्णन का आरोप है कि हिंसा भड़काने की शुरूआत पुलिस ने ख़ुद की है।
उत्तर प्रदेश के हालात पर सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्ण ने और क्या बताया। देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा और कविता कृष्णन के बीच ख़ास बात-चीत।
more @ gonewsindia.com