army-jawan-saurabh-katara-funeral-in-bharatpur-rajasthan
भरतपुर। दिसम्बर का माह। 8 को शादी...। 15 को ड्यूटी पर वापसी...। 23 की रात को शहीद...। 25 को जन्मदिन... और 26 को अंतिम विदाई। ये तारीखें शहीद सौरभ कटारा से संबंधित, जो जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले मे शहीद हो गए। राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास तहसील के गांव बरौली ब्राह्मण में गुरुवार सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।