surya-grahan-or-solar-eclipse-of-2019-will-create-a-beautiful-ring-of-fire-read-nasa-instructions
नई दिल्ली। साल 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज है, यह कंकणाकृति सूर्यग्रहण है और संपूर्ण भारत में दिखाई देगा, आज के सूर्यग्रहण में छह ग्रह एक साथ होंगे और यह भारत में दिखाई भी देगा, गौरतलब है कि वर्ष 1962 में बहुत बड़ा सूर्यग्रहण हुआ था, जिसमें सात ग्रह एक साथ थे। सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में देख सकते हैं।