जम गया सीकर, पारा माइनस 3 डिग्री सेल्सियस, टूटा एक दशक का रिकॉर्ड

Views 54

Sikar Fatehpur minimum temperature minus 3 degrees Celsius

राजस्थान का सीकर जम गया है। पूरे प्रदेश में यहां बीती रात सबसे सर्द रही है। न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। एक ही रात में पारा 7 डिग्री लुढका है। इससे पूरा शेखावाटी अंचल कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है।

सीकर जिले के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र के असिस्टेंट प्रोफेसर केसी वर्मा ने बताया कि बुधवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो पूरे राजस्थान में सबसे कम है। मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था, जो गिरकर शून्य से 3 डिग्री नीचे आ गया। वर्ष 2019 के सीजन में सीकर जिले का यह सबसे न्यूनतम तापमान है।

यादव के अनुसार उत्तरी हवाओं के कारण और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने से सीकर में सर्दी ने जोर पकड़ा है। बुधवार को दिनभर शीतलहर चलती रही है, जिसके के कारण बुधवार की रात सबसे सर्द हो गई। गुरुवार सुबह नौ बजे तक खेत खलिहानों समेत कई जगहों पर बर्फ जमी नजर आई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS