आतिफ के घर नन्हा मेहमान आया और उन्होंने इसकी जानकारी सबकी इंस्टाग्राम पर दी। बल्कि खबर यह है की इस बात की जानकारी कई वेबसाइट ने अपने अपने हैंडल से दी। आतिफ ने अपने पोस्ट में "अल्हम्दुलिल्लाह" शब्द लिखा हुआ था वही एक वेबसाइट ने इसको ही आतिफ के बेटे का नाम मान लिया ..