According to a report in The Indian Express, Dinda lost his cool after he saw Bose having a ‘private conversation’ with team captain Abhimanyu Easwaran. Ashok Dinda, 35, was asked to apologise for his behaviour but he refused and following a Cricket Association of Bengal (CAB) meeting, he was axed.
लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अशोक डिंडा एक विवाद में फंस गए हैं. खबर है कि अशोक डिंडा ने अपने ही गेंदबाजी कोच के साथ दुर्व्यवहार दिया है. डिंडा ने गेंदबाजी कोच के साथ बदतमीजी और उन्हें गाली दी है. इस शर्मनाक घटना के बाद अशोक डिंडा को फौरन बंगाल टीम से निकाल दिया गया है. गेंदबाजी कोच के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक बुलाई और डिंडा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बंगाल टीम से बाहर कर दिया.
#AshokDinda #Bengal #RandebBose