Wrestler Geeta Phogat and husband Pawan Kumar blessed with a baby boy, see pictures. Geeta Phogat and husband Pawan Kumar welcomed their first child on December 24. Geeta Phogat shared the good news on social media along with a picture of her little munchkin. Geeta Phogat tied the knot with wrestler Pawan Kumar on 20 November 2016. Geeta Phogat wrote HELLO BOY! WELCOME TO THE WORLD. He is here. We are so much in love. Please give him your love and blessings. He made our life perfect now. Nothing can be described the feelings of watching your own baby be born.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट मंगलवार को मां बन गईं है..गीता फोगाट ने एक बेटे को जन्म दिया है..ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हॉस्पिटल में अपने बेटे और पति पवन के साथ फोटो शेयर की है..गीता ने फोटो के साथ खूबसूरत कैप्शन लिखा- हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता...
#GeetaPhogat #GeetaPhogatBabyBoy #Wrestler