मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। शिवसैनिकों ने उसे ढूंढ निकाला और बीच बाजार उसे गंजा किया, हाथापाई की और आगे से ऐसा नहीं करने का वचन लेते हुए माफी मंगवाई। इस घटना को शिवसैनिको ने फेसबुक पर लाइव भी किया और अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। जिसके बाद वडाला टीटी के शांति नगर निवासी हीरामणि तिवारी ने फेसबुक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर विवादास्पद पोस्ट किया था। अपने हरीमणि ने अपने पोस्ट में उद्धव को ‘टकला’ कहकर संबोधित किया था। यह पोस्ट वायरल हो गया और जैसे ही शिवसेना कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा वे आग बबूला हो गए। उन्होंने रविवार को हरिमणि को खोज निकाला और पहले उसके साथ हाथापाई की फिर जबरन उसका मुंडन कर दिया।
बजरंग दल से जुड़ा रहा है हरीमणि
हरीमणि ने बताया कि तकरीबन 25 से 30 लोगों ने उसके साथ हाथापाई की और उसके बाल काट डाले। उसने यह पोस्ट 19 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया था, जिसे वह ‘राहुल तिवारी’ के नाम से चलाता है। तिवारी ने दावा किया कि वह पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़ा था और उसे पीटने वाले लोगों को कानून अपने हाथ में लेने के बजाय उसके पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि तिवारी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है, जबकि दूसरे पक्ष को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। साथ ही, तिवारी को भी नोटिस जारी कर किसी तरह की हिंसात्मक गतिविधि नहीं करने की चेतावनी दी गई है।