The results of the Jharkhand assembly elections are now in front of everyone. JMM has emerged as the largest party in the state by winning 30 seats. The party has started preparing to form a government with the Congress. At the same time, Gaurav Vallabh of Congress was in the ground against Raghubar Das, the CM of BJP, it is the same Gaurav Vallabh who stopped speaking of the related Patra in the TV program. Know how many votes Gaurav Vallabh got ?
झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब सबके सामने हैं. राज्य में जेएमएम 30 सीटें हासिल करके सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आया है. पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी के सीएम रहे रघुबर दास के खिलाफ कांग्रेस के गौरव वल्लभ मैदान में थे ये वहीं गौरव वल्लभ हैं जिन्होंने टीवी प्रोग्राम में संबित पात्रा की बोलती बंद कर दी थी. जानिए गौरव वल्लभ को कितने वोट मिले. देखें वीडियो
#JharkhandElectionsResult2019 #GauravVallabh #SambitPatra