Even though Siddharth Shukla is currently locked in Bigg Boss 13 house and his life is full of scandals, but the real lifestyle of Siddharth Shukla is quite different. Siddharth Shukla's real life has been full of controversies, but there is no shortage in his lifestyle. Do you know that Siddharth Shukla is an interior designer by profession. Yes, they have their degree. So of course they must have decorated their house very well.
भले ही सिद्धार्थ शुक्ला इस समय बिग बॉस 13 के घर में बंद हों और उनकी लाइफ स्कैंडल से भरी हुई हो, लेकिन फिर भी सिद्धार्थ शुक्ला की असली लाइफस्टाइल इससे काफी अलग है। सिद्धार्थ शुक्ला की असल जिंदगी वैसे तो विवादों से भरी हुई रही है, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं है। क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। जी हां, उनके पास बाकायदा इसकी डिग्री है। तो यकीनन उन्होंने अपना घर बखूबी सजाया होगा।
#SiddharthShuklaHouse #SiddharthRashmi #BB13