The Indian cricket team seemed on the cusp of facing a defeat at the hands of West Indies in the third and final match against West Indies on Sunday after skipper Virat Kohli was dismissed. Shardul Thakur unbeaten on a six-ball 17 as India chased down the tough target with eight balls to spare. Shardul Thakur, who scored a six and two boundaries, impressed Kohli to an extent that the Indian skipper amazed his fans with a tweet in Marathi for the Maharashtra-born bowler.
टीम इडिया ने रविवार को कटक में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 316 रनों का लक्ष्य 48.4 ओवर में हासिल किया और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. वैसे तो कटक वनडे में भारत की टीम के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने शानदार 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में योगदान दिया. लेकिन टीम इंडिया की जीत शार्दुल ठाकुर की तेज-तर्रार पारी के बिना तय नहीं थी. शार्दुल ठाकुर ने विराट कोहली के आउट होने के बाद 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 17 रन ठोक डाले और वेस्टइंडीज की हार तय कर दी.
#ViratKohli #ShardulThakur #INDvsWI